मर्सी चांस की परीक्षा का परिणाम जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने अक्टूबर 2024 में मर्सी चांस की आयोजित एमएससी गणित के प्रथम, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी गणित विद कंप्यूटर साइंस की दूसरे, तीसरे, चौथे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी गणित वार्षिक के प्रीवियस व फाइनल री-अपीयर, एमएससी गणित डीडीई सेमेस्टर के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर री-अपीयर तथा एमएससी मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स दूसरे सेमेस्टर री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएटेड परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।