बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा, डरने की कोई जरुरत नहींः सांसद डॉ अरविंद शर्मा
सांसद ने सांपला पहुंच कर सीताराम हलवाई के परिजनों से की मुलाकात।
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा। सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी भी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं है।
गत देर शाम भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने सांपला पहुंच कर सीताराम हलवाई के परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि मामले का पता चलते ही उन्होंने इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा। पीड़ित हलवाई के परिजनों ने सांसद को बताया कि पहले भी एक बार उनकी दुकान पर घटना हो चुकी है।
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है और इस बारे में उनकी गृह मंत्री से भी बातचीत हो चुकी है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।