स्वयं सहायता समूह की कार्यप्रणाली जानी एमकेजेके की छात्राओं ने
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य, फैशन डिजाइनिंग व अर्थशास्त्र विभाग तथा रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर गांव नूना माजरा में एक दिवसीय शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को ग्रामीण महिला गोमती देवी द्वारा संचालित सार्थक स्वयं सहायता समूह से परिचित कराया गया।
लगभग 30-40 महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा यह समूह खादी, जूट, रेगजीन, कपड़े आदि का इस्तेमाल कर स्कूल बैग, लंच बॉक्स, फाइल फोल्डर, लेडीज बैग आदि का उत्पादन करता है। गोमती देवी ने छात्राओं को बताया कि उनके पास 30 मशीनें है। वर्ष 2008 में गठित यह समूह सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले सहित अन्य प्रदर्शनियों में भी भाग लेता है। अर्थशास्त्र विभाग से डॉ सीमा, रोजगार प्रकोष्ठ से उर्मिल एवं वाणिज्य विभाग से रेखा के नेतृत्व में कॉलेज की 57 छात्राओं ने इस दौरे में भाग लिया।