आर्ट एंड क्राफ्ट के गुर सीखे एमकेजेके की छात्राओं ने
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में क्रिएटिव विजन सोसाइटी के सहयोग से तीन दिवसीय पिडीलाइट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ट्रेनर सोनिया मल्हान एवं सोनिया भूटानी ने छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत विभिन्न चीजें बनाना सिखाया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं को बधाई दी व इस प्रकार के आयोजन को रोजगार परक बताते हुए छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान छात्राओं को आर्ट की विभिन्न विधियों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने लिप्पन आर्ट व डिको पेज आर्ट सीखी और इसका अभ्यास करते हुए विभिन्न आर्टिकल बनाए। इस कार्यशाला में लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।