वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में दमखम दिखाएंगी एमकेजेके की छात्राएं

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों, एमपीएड की छात्रा गीता यादव तथा बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की छात्रा रितु यादव ने गुरु नानक देव विवि, अमृतसर में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के सेलेक्शन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए जुलाई में जर्मनी में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी जगह पक्की की है। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं को इस प्रदर्शन के लिए बधाई तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।