विधानसभा में रोहतक शहर के मुद्दे उठाए विधायक बी बी बतरा ने
मंत्री विपुल गोयल ने रोहतक आकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा ने सोमवार को विधानसभा में रोहतक से जुड़े मुद्दे उठाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में उन्होंने रोहतक के स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, बिजली आदि मुद्दों को सदन के सामने रखा।
विधायक बतरा ने डिमांड नंबर 13 पर बोलते हुए कहा कि रोहतक में 112 एकड़ में राजीव गांधी स्टेडियम बना हुआ है। उन्होंने खेल मंत्री से एक बार इस सरकारी संस्थान का निरीक्षण जरूर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वहां करोड़ों रुपए खर्च किए थे, लेकिन अब सरकार ने उसकी देखभाल नहीं की। विधायक ने स्टेडियम में वाकिंग ट्रैक की कमी, हॉकी, फुटबॉल व क्रिकेट के मैदान की बदहाली की बात कही। साथ ही कहा कि वहां खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और शौचालय भी बदतर हाल में है। शाम के समय रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है। विधायक ने इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की।
एमएलए भारत भूषण बतरा ने कहा कि सरकार का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है। सरकार को रोहतक वासियों को स्वच्छ पेयजल, अच्छी सफाई व्यवस्था, अच्छी सीवर व्यवस्था, ठीक बिजली व्यवस्था प्रदान करने के लिए कार्य करना चाहिए। विधायक ने कहा कि 2 साल से रोहतक के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, लेकिन बार-बार आवाज उठाए जाने के बावजूद पीने के पानी का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने शहर के माल गोदाम रोड पर हमेशा बहते रहने वाले सीवर का स्थाई समाधान किए जाने की मांग भी की।
रोहतक शहर की सफाई व्यवस्था पर बतरा ने कहा कि एक साल होने के बाद भी शहर से कूड़ा उठाने के लिए सरकार कोई टेंडर नहीं कर सकी। शहर की सफाई कार्य के टेंडर का मामला माननीय अदालत में है। बतरा ने चेताया कि या तो सरकार इस मामले को सुलझाए, अन्यथा अगली तारीख पर वे खुद माननीय उच्च न्यायालय में पार्टी बनेंगे और हर हाल में शहर की समस्या का समाधान करवाएंगे।
विधायक बतरा की मांगों के जवाब में स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वे स्वयं रोहतक आएंगे और विधायक भारत भूषण बतरा को साथ ले कर समस्याओं का समाधान करवाएंगे।