विधायक बतरा ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

कहा, देश के लिए उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 

विधायक बतरा ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह का देश के प्रति योगदान सदैव स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को एक महान अर्थशास्त्री और महान व्यक्तित्व का धनी बताया। 

विधायक भारत भूषण बतरा ने कांग्रेस भवन में स्वर्गीय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज अगर विकसित राष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है तो इसकी आधारशिला रखने का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह को जाता है। विधायक ने कहा कि वह चाहे रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे, योजना आयोग में रहे अथवा वित्त मंत्री रहे, हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनकी सोच और उनके निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता के दूरगामी परिणाम थे। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से संबंधित होने के बावजूद डॉ मनमोहन सिंह ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और उच्च आदर्श स्थापित किए। 

विधायक बीबी बतरा ने कहा कि चाहे सूचना का अधिकार हो, मनरेगा हो या फूड सिक्योरिटी एक्ट हो ये सभी डॉ मनमोहन सिंह की दूरगामी सोच का परिणाम है। प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने हरियाणा के लिए जो किया, वह इतिहास है। अनेको बड़े प्रोजेक्ट उनके कार्यकाल में हरियाणा को मिले, जो हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। रोहतक का आईआईएम उन्हीं की देन है। पूर्व प्रधानमंत्री के लिए समाधि स्थल बनाए जाने के मामले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने इस पर जो रवैया अपनाया है वह निंदनीय है। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और दो मिनट का मौन धारण किया।