विधायक बीबी बतरा ने झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया रथ यात्रा को
गाजे बाजे व हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई।
रोहतक, गिरीश सैनी। इस्कान प्रचार समिति रोहतक द्वारा गाजे बाजे व हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि विधायक भारत भूषण बतरा ने समाजसेवी राजेश जैन के साथ महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी व साक्षी गोपाल दास के सानिध्य में धर्म की झण्डी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया।
सभी अतिथियों ने भगवान जगन्नाथ की महाआरती की। इस रथयात्रा में वृन्दावन, दिल्ली, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफरनगर, अंबाला, यमुनानगर आदि क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे। दिल्ली व हरियाणा के बैण्डों ने अपनी मधुर ध्वनि से भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रथयात्रा में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के संदेश सहित राधा कृष्ण की विभिन्न सुंदर झांकियां शामिल थी। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पानी, जूस, हलवा, खीर, फल आदि के स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया। मंच संचालन विजय बाबा ने किया।
यह रथ यात्रा ग्रीन रोड से शुरू होकर सोहम मन्दिर, छोटूराम चौक, गोहाना अड्डा, शांतमाई चौक, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, अप्रोच रोड से शिवाजी कॉलोनी होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। संस्था की ओर से सभी अतिथियों को मनके की माला, बैज, पगड़ी, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान योगेश अरोड़ा, जय भगवान ऐरन, नरेश शर्मा, पवन तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, वरूण शर्मा, उमा गोयल, आशा गर्ग, गीता गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
नौका विहार बुधवार को ।
गोकर्ण की तपोभूमि में बुधवार को सायं 7 बजे गोकर्ण तालाब में राधा राधाकान्त की नौका विहार का आयोजन होगा। बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश जैन करेंगे। मुख्य यजमान की भूमिका समाजसेवी उद्योगपति विजय बंसल, सुरेश बंसल, बृजभूषण बंसल तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय बंसल निभाएंगे।