विधायक पवन खरखौदा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

रोहतक, गिरीश सैनी। खरखौदा से भाजपा विधायक पवन खरखौदा का एमडीयू के विधि विभाग में पहुंचने पर विभागाध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र सिंह ढुल, डा. अंबेडकर चेयर के अध्यक्ष प्रो. गोविंद सिंह तथा इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विधायक पवन खरखौदा ने इस अवसर पर बाबा साहेब डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने विद्यार्थियों से डा. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने तथा बेहतर राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।