दोआबा कॉलेज में मोबाईल जर्नलिज़्म कम्पीटीशन आयोजित
जालन्धर, 14 मई, 2022:दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत मोबाईल जर्नलिज़्म कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान, प्रो. नवीन जोशी- कम्पयूटर साईंस विभागध्यक्ष, डा. विनय गिरोत्रा- राजनीती शास्त्र विभागध्यक्ष व प्रो. सुखविंदर सिंह-इतिहास विभागध्यक्ष एवं संयोजक, बतौर निर्णायक मंडल उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. सिमरन सिद्धू-विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न रचनात्मक कार्यों लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह अपनी नवीन रचनात्मकता से कार्य कर अपनी शख्सीयत को निखार सकें। इस मौके पर जर्नलिज़्म विभाग के विद्यार्थियों ने मोबाईल फोन द्वारा मोबाईल जर्नलिज़म प्रतियोगिता के अंर्तगत शार्ट डाक्यूमेंटरी रीलज़ बनाई जिसमें देश की विभिन्न राज्यों के सभ्याचार, पहरावे व खान पान को बखूबी दर्शाया गया। इसमें ट्रॉयो टीम द्वारा विभिन्न राज्यों के दार्शनिक पहरावे को प्रथम चटौरे टीम द्वारा बनाए गए विभिन्न राज्यों के खान पान को द्वितीय तथा बिलीवरज़ टीम द्वारा विभिन्न राज्यों के खान पान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुखविंद सिंह व डा. सिमरन सिद्धू को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।