मोदी व अमितशाह जल्द ही पंजाब के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर सुनेगे उनकी समस्याएं: संजीव पुरी

पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की हुई एक विशेष मीटिंग 

मोदी व अमितशाह जल्द ही पंजाब के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर सुनेगे उनकी समस्याएं: संजीव पुरी

लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की से ओर से एक विशेष मीटिंग राज्य महासचिव सुनील मेहरा, राज्य सचिव मोहिंदर अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड,अश्वनी महाजन की अध्यक्षता मण्डल कार्यालय माता रानी चौक में की गई।
मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय से विशेष प्रतिनिधि संजीव पुरी ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्यायों को सुना।
इस मौके मण्डल के सुनील मेहरा ने कहा कि करोना महामारी के कारण केंद्र  की मोदी  सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है।उससे देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा  और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।उन्होंने मध्यम उद्योगों को चलाने के लिए मोदी सरकार की ओर से विशेष ध्यान देने की बात की क्योंकि मध्यम उद्योग चलने से व्यापार की कड़ी बनने लगेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार व्यापारियों को बिजली,पानी के बिल भेज कर मजाक कर रही है।पंजाब सरकार की ओर से अभी तक कोई राहत की घोषणा नहीं की गई।पंजाब से लेबर का पलायन भी एक चिंता का विषय है।अगर पंजाब सरकार ने लेबर को समय पर राशन मुहैया करवाया होता तो आज पंजाब से लेबर पलायन नहीं करती।लेबर का पलायन इंडस्ट्री को बड़े खतरे में डाल सकता है।
राज्य सचिव मोहिंदर अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान पंजाब सरकार द्वारा बिजली के भारी भरकम बिल व 226 करोड़ का वैट रिफंड ना देकर पंजाब के उद्योग को तबाह कर रही है।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार  बैंकों की 6 महीने की ईएमआईं, ब्याज आदि में राहत देने की स्पष्ट हिदायत दे क्योंकि बैंक सरकार की घोषणाओं की पालना नहीं कर रहे हैं। 
संजीव पुरी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्यायों को गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रख कर उसका निदान करवाया जायेगा और जल्द ही व्यापारियों की एक मीटिंग भी उनके साथ करवाई जाएगी।
संजीव पुरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र की मोदी  सरकार व्यापारियों के साथ खड़ी है क्योंकि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल की ओर से लॉकडाउन में व्यापारियों की हर संभव सहायता करने के लिए संजीव पुरी को सम्मानित भी किया गया।