मोदी मैजिक हरियाणा से जा चुका: प्रो सम्पत सिंह 

मोदी मैजिक हरियाणा से जा चुका: प्रो सम्पत सिंह 

-कमलेश भारतीय
मोदी मैजिक हरियाणा से जा चुका । हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मोदी का कोई लेना देना नहीं होगा। यह कहना है हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रो सम्पत सिंह का। वे सेक्टर पंद्रह स्थित आवास पर बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर कृष्णा सम्पत भी मौजूद थीं। 

-लोकसभा चुनाव के बाद क्या बदलाव देखा आपने? 
-बदलाव ही लाना चाहते हैं लोग । विधानसभा चुनाव में भी बदलाव की भावना रहेगी क्योंकि दस साल में भाजपा सरकार को आज़मा चुके हैं। 
-क्यों ऐसा क्यों और किन वजहों से‌? 
-किसान और गरीब वर्ग बड़ा वोट बैंक है जो भाजपा से नाराज़ है। किसान को कोई चीज़ या कोई मांग बिना आंदोलन या धरना प्रदर्शन किये बगैर नहीं मिल‌‌ रही । खाद का बोरा चालीस किलो रह गया और रेट बढ़ा दिया। ऊपर से सीजन में मिलती भी नहीं । बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है । जीएसटी अलग लगा रखी है। फिर पोर्टल अलग परेशानी हैं। 
-और क्या कमियां हैं? 
-बालसमंद और मंगाली में गवर्नमेंट काॅलेज खोले लेकिन बिल्डिंग नहीं बनाईं। इससे अच्छा तो छात्राओं के लिए बस सेवा व छात्रावास की सुविधाएं फ्री कर दें।   
-कांग्रेस के लिए क्या सुझाव देंगे? 
-अभी से मेहनत और तैयारी शुरू करनी होगी और तालमेल बनाये रखना  होगा।