नारा लेखन प्रतियोगिता में मोहित प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ क्लब के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में एक नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय “भाईचारा” रहा।
सेल संयोजिका डॉ नीलम ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, उमेश दूसरे व अरुण तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल की भूमिका अनिला बठला, डॉ शिखा व डॉ वंदना रंगा ने निभाई। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को विचार व आदर्श प्रदान करती हैं। इस दौरान मौसम सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।