विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 18 अप्रैल को

Monthly meeting of District Public Relations and Grievance Committee will be held on 18th April under the chairmanship of Development and Panchayat Minister Krishna Lal Pawar

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 18 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का आयोजन 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में होगा।

 

बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल की गई है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बैठक के एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि 19 अप्रैल को स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में सुबह 11:30 बजे जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा इस बैठक में बतौर समिति के उपाध्यक्ष शामिल होंगे।