जीजेयू के ’कैरियर वर्स 2025’ में 300 से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई

400 से अधिक विद्यार्थी चयन की अंतिम प्रक्रिया के लिए शार्ट लिस्ट।

जीजेयू के ’कैरियर वर्स 2025’ में 300 से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के जॉब-कम-समर इंटर्नशिप फेयर ’कैरियर वर्स 2025’ में 300 से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है। वहीं, 400 से अधिक विद्यार्थियों को अंतिम चयन दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त, 150 विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम विश्नोई ने इस प्रथम जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ’कैरियर वर्स 2025’ ने करियर और इंटर्नशिप के नए आयाम खोले हैं।

कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस जॉब फेयर के लिए आठ टीमों ने 28 शिक्षकों एवं विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर मानेसर, बावल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, दिल्ली, सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक, मोहाली एवं हिसार में कंपनियों का व्यक्तिगत रूप से दौरा कर आमंत्रण दिए।

डायरेक्टर (प्लेसमेंट) एवं जॉब फेयर के संयोजक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को तीन कंपनियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। शिक्षण विभागों, संबद्ध कॉलेजों और हरियाणा भर के अन्य संस्थानों के 1200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जॉब फेयर से पहले दो दिवसीय प्री-प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों को रिज्यूम निर्माण, इंटरव्यू कौशल और सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में 75 प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑफलाइन, हाइब्रिड और वर्चुअल मोड में भाग लिया और आईटी, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए।