रेडक्रॉस भवन में आयोजित शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

रेडक्रॉस भवन में आयोजित शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

रोहतक, गिरीश सैनी। रेडक्रॉस भवन में जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक संपूर्ण बागड़ी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंद थैलेसीमिया से प्रभावित मरीजों के लिए संजीवनी बूटी है।

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, किशन लाल प्रजापति, कर्मबीर, प्रीति, डॉ. लतेश सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।