विद्यार्थियों को क्रिटिकल प्रैक्टिकल स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया

विद्यार्थियों को क्रिटिकल प्रैक्टिकल स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में गणित विभाग में- आईबीएम स्किल बिल्ड प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

 

निदेशक, एलुमनी रिलेशन्स एवं एसोसिएट डीन, सीडीसी प्रो. सुमित गिल ने इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि करियर डेवलपमेंट के लिए विद्यार्थी अपनी स्किल्स पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि बेहतर करियर निर्माण के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने कौशल में अभिवृद्धि करनी होगी।

 

बतौर रिसोर्स पर्सन रिया ने आईबीएम स्किल बिल्ड प्रोग्राम बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोग्राम विद्यार्थियों में प्रोफेशनल स्किल्स और डिजिटल लिटरेसी को बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से मार्केट जॉब की डिमांड के अनुरूप अपनी स्किल्स डेवलप करने तथा बाजार की चुनौतियों से पार पाने के लिए क्रिटिकल प्रैक्टिकल स्किल्स डेवलप करने का आह्वान किया। सीसीपीसी उप निदेशिका डॉ. सविता राठी और डॉ. मीनाक्षी हुड्डा ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। इस दौरान गणित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।