सफलता प्राप्ति में मोटिवेशन और अनुशासन की अहम भूमिका है: ले. जनरल राज कादयान 

सफलता प्राप्ति में मोटिवेशन और अनुशासन की अहम भूमिका है: ले. जनरल राज कादयान 

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज द्वारा वीरवार को स्वराज सदन में- द ड्राइविंग फोर्स बिहाइंड एचीवमेंट: अंडरस्टैंडिंग मोटिवेशन विषयक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेवानिवृत ले. जनरल राज कादयान ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देते हुए कहा कि जीवन में प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है। ले. जनरल कादयान ने जीवन में मोटिवेशन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति में मोटिवेशन और अनुशासन की महत्ती भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी कार्य को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान इस व्याख्यान कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए जीवन में मोटिवेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन से विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का मूलमंत्र दिया। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए व्याख्यान कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राध्यापक प्रो. संतोष नांदल, प्रो. एस.पी. वत्स समेत शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग, एनएसएस तथा वाईआरसी के सहयोग से आयोजित किए गए इस व्याख्यान कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।