कैंपस स्कूल में प्रेरक व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में शुक्रवार को मोटीवेशनल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य वक्ता डॉ. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदार बनने, कड़ी मेहनत करने, नैतिक मूल्यों को साथ रखने और गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। प्रेरक प्रसंगों द्वारा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने एक अच्छे इंसान और नागरिक बनने की बात कही।
कैंपस स्कूल के इंचार्ज विवेक कौशल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। यूसीएस निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने आभार जताया। कोआर्डिनेटर डॉ. अंजु हुड्डा व रीना ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस दौरान केएस राठी समेत कैंपस स्कूल के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।