बीएमयू और भारत स्काउट एंड गाइड के बीच हुआ एमओयू
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय तथा हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ तथा बाबा बालक नाथ यूनिवर्सिटी के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओयू) साइन किया गया।
कुलपति प्रो एच एल वर्मा ने स्काउट अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीएमयू के विद्यार्थी स्काउटिंग के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग अच्छी स्वास्थ्य आदतों के निर्माण, हस्तकला प्रशिक्षण, उपयोगी कौशल व सेवा सीखा कर विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनाने में सहायक है।
इस दौरान प्रो आरके गुप्ता, कुलपति अग्रसेन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश कम स्टेट कमिश्नर रेंजर रोवर्स हरियाणा, असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर हरिओम शर्मा और स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों को स्काउटिंग के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक व भावनात्मक विकास में सहायक है।
इस दौरान बलराज आर्य, सुशील बाला, डॉ सुनील मेहरा, मंजू देवी, कुलसचिव मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक नवीन कपिल, डॉ सुधीर सहित अन्य मौजूद रहे।