गुजवि व विजडम ऑफ माइंड, इंस्टीट्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी के बीच हुआ एमओयू

गुजवि व विजडम ऑफ माइंड, इंस्टीट्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी के बीच हुआ एमओयू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा विजडम ऑफ माइंड, इंस्टीट्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए है। इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थाओं के सहयोग से विद्यार्थियों में कौशल विकास व समग्र मस्तिष्क विकास करना है। 

इस एमओयू पर गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व विजडम ऑफ माइंड, इंस्टीट्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी की ओर से संस्थापक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने हस्ताक्षर किए। गुजवि के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह, विजडम ऑफ माइंड, इंस्टीच्यूट ऑफ माइंडफुलनेस एंड बिहेवियरल स्टडी की ओर से प्रो. संजीव कुमार व इंपीरियल कॉलेज के निदेशक सत्य सुरेन्द्र ने एमओयू पर गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस एमओयू से दोनों संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सहयोग करेंगे। शिक्षकों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर शोध आधारित परिणाम लाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी रोजगार प्राप्त करने की क्षमताओं का भी विकास होगा। कुलपति ने कहा कि दोनों संस्थान पारस्परिक हितों के क्षेत्रों में समग्र मस्तिष्क विकास और कौशल विकास पर कार्य करेंगे। संयुक्त संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों व सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।