एमडीयू तथा एक्सिस बैंक के मध्य हुआ एमओयू

एमडीयू तथा एक्सिस बैंक के मध्य हुआ एमओयू

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) तथा एक्सिस बैंक के मध्य बुधवार को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मियों को बेहतरीन बैंकिंग सुविधा देने के लिए करार पत्र (एमओयू-मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा एक्सिस बैंक के सर्किल हेड, रोहतक रजनीश चौधरी की उपस्थिति में एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड, रोहतक जतिंदर पाल सिंह अनेजा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वास जताया कि एक्सिस बैंक एमडीयू के प्राध्यापकों और कर्मियों को सरलता से बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।

एक्सिस बैंक के सर्किल हेड, रोहतक रजनीश चौधरी ने एक्सिस बैंक की कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  इस एमओयू के तहत एक्सिस बैंक में सैलरी अकाउंट ओपन करने वाले हर एमडीयू कर्मी को आकर्षक वित्तीय लाभ मिलेंगे। एक्सिस बैंक, रोहतक हेड मोनिका कथूरिया ने भी एक्सिस बैंक से कस्टमर को मिलने वाली सुविधा और फायदे बारे बताया। इससे पूर्व, एमडीयू के वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने इस एमओयू के प्रावधानों को साझा करते हुए कहा कि इस एमओयू से एमडीयू के प्राध्यापक और कर्मी  लाभान्वित होंगे।

कुलपति कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, सीडीसी प्रो. ए. एस. मान, डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स प्रो. ऋषि चौधरी,वित्तीय सलाहकार नौरंग राम शर्मा,  उपकुलसचिव, अकाउंट ब्रांच सतीश जैन, लीगल सेल प्रभारी सुभाष नरवाल, पीआरओ पंकज नैन, अकाउंट ब्रांच से नीरज कुमार समेत एक्सिस बैंक के अधिकारी- विक्रम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, सैलरी हेड, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट दलीप सिंह, सीनियर मैनेजर अमित सिक्का तथा कॉरपोरेट सेल्स मैनेजर शोभिता अग्घी मौजूद रहे।