भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा
कहा, भगवान वाल्मीकि के दिखाए रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का कल्याण हो सकता है।
रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वीरवार को रोहतक प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर द्वारा आयोजित भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सांसद ने सभी को 'रामायण' महाकाव्य के रचयिता आदि कवि भगवान वाल्मीकि की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद पूरे प्रदेश पर बरसे और आने वाला समय खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म कर समाज को एकता का संदेश दिया। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा एवं शकुंतला खटक भी मौजूद रहे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अन्य कई कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि के दिखाए रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही समतामूलक समाज की स्थापना हो सकती है।