सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दी नये साल की शुभकामनाएं
रोहतक, गिरीश सैनी। नये साल के पहले दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने महम हलके के गाँव बलम्बा, गाँव गिरावड़, रोहतक के गाँव किलोई में मंढाक धाम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंढाक धाम जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करके देश और प्रदेशवासियों के लिए शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने हरियाणावासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के लिये सुख, समृद्धि, आरोग्य के साथ ढेरों खुशियां लेकर आये। इस दौरान पूर्व मंत्री आनंद सिंह दाँगी भी मौजूद रहे।