सांसद तिवारी ने सब डीविजन गढ़शंकर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की प्रशंसा की
तिवारी ने कहा कि इस लड़ाई में प्रशासन के सहयोग हेतु वह हर वक्त मौजूद रहेंगे
गढ़शंकर: श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने गढ़शंकर सब डीविजन में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन की भूमिका पर तसल्ली व्यक्त की है, जिसने सेहत विभाग व पुलिस के साथ मिलकर इस महामारी का डटकर मुकाबला किया। तिवारी स्थानीय एसडीएम कार्यालय में सेहत, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
इस दौरान तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सेहत, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ना आसान नहीं था। इसी तरह, उन्होंने समाजसेवी संगठनों और वालंटियर्स का भी उत्साह बढ़ाया। तिवारी ने कहा कि इस लड़ाई में प्रशासन के सहयोग हेतु वह हर वक्त मौजूद रहेंगे।
वहीं पर, तिवारी ने प्रशासन को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी किए 10 लाख रुपए के फंड को क्षेत्र के सिविल अस्पताल में इस्तेमाल हेतु कमेटी का जल्द गठन करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस अवसर पर, उन्होंने मिशन फतेह के तहत जरूरतमंदों को राशन की किट बांटीं।
बैठक में अन्यों के अलावा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, एसडीएम हरबंस सिंह, तहसीलदार लखविंदर सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, एसएमओ डॉ टेक राज भाटिया, ईओ अवतार चंद, डीएसपी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।