गुरुपर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सांसद मनीष तिवारी
दिल्ली के हुक्मरानों को सन्मति देने के लिए भी वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया
श्री आनंदपुर साहिब, 19 नवंबर, 2021: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और सरबत के भले की अरदास की। जिन्होंने दिल्ली के हुक्मरानों को सन्मति देने के लिए भी वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने तीनों काले खेती कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र द्वारा खेती कानून वापस लेने को लेकर पंजाब सहित देशभर के किसानों को बधाई दी, जिनका लंबा संघर्ष कामयाब हुआ है व अहंकारी सरकार झुकी। आज गुरूपर्व के पवित्र अवसर पर तीन काले खेती कानून सरकार को वापस लेने पड़े। जिसके लिए वह उनके परिवारों को बधाई देते हैं और इससे यह भी साबित होता है कि जब आवाम एकजुट हो जाती है, तो सरकारों को उनके आगे झुकना पड़ता है।
जहां उनके साथ पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान व सीनियर कांग्रेसी नेता गुरमेल सिंह पहलवान भी मौजूद रहे।