सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में कतार में लगकर डाली वोट

सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में कतार में लगकर डाली वोट

लुधियाना, 20 फरवरी, 2022: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लुधियाना के सराभा नगर में वोट डाली गई, जो इस दौरान आम मतदाताओं की तरह कतार में लगे और अपनी बारी आने का इंतजार किया।
पत्रकारों से बातचीत में मनीष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जो संविधान डॉ बी.आर अंबेडकर ने हमें दिया है, उसमें हर नागरिक एक समान है। जब वोट डालने जाएं और आपके आगे कोई खड़ा हो, तो शिष्टाचार यह कहता है कि आप अपनी बारी का इंतजार करो। आज अपनी बारी का इंतजार करके और वोट डालकर वह अपने हलके श्री आनंदपुर साहिब जा रहे हैं। वह पंजाब के सभी वोटरों से अपील करना चाहते हैं कि पंजाब के हक हकूकों को मुख्य रखते हुए। पंजाब के सामने जो चुनौतियां हैं, उनको मुख्य रखते हुए। पंजाब की नौजवान और किसानी के सामने जो समस्याएं हैं, उनको मुख्य रखते हुए। जाती-धर्म से ऊपर उठकर पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को मुख्य रखते हुए, वोट डालें।
इस अवसर पर उनके साथ पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन व सीनियर कांग्रेसी नेता पवन दीवान भी मौजूद रहे।