5 बरसाती नदियों पर पुलों के निर्माण हेतु सांसद मनीष तिवारी ने लिखा मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र
लोगों की मुश्किलों का हल करने के लिए जल्द से जल्द बजट को मंजूरी देने की अपील की
मोहाली, 21 अगस्त, 2022: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पत्र लिखकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर निकलती 5 बरसाती नदियों पर पुल बनाने की मांग की है, जिनमें मानसून के दिनों के दौरान पहाड़ों से आने वाला पानी साथ लगते गांवों के लिए मुश्किलों का कारण बन जाता है। दुर्भाग्यवश बीते दिनों खरड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव टांडी से एक महिला पंच और उनके पति इन बरसाती नदियों के शिकार बन चुके हैं।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवाज से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर खरड़ विधानसभा क्षेत्र में गांव टांडी की महिला पंच सुनीता और उनके पति सज्जन सिंह अपनी छोटी बेटी के साथ इन पहाड़ी नदियों में बह गए थे। हालांकि उनकी बेटी को तो बचा लिया गया लेकिन महिला पंच और उनके पति की मौत हो गई। चंडीगढ़ के साथ लगते क्षेत्र के गांव वालों जिंदगी नदियों में बरसाती पानी आने के बाद बुरी हालत में पहुंच जाती है और वे चंडीगढ़ व अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट जाते हैं।
इन पांच नदियों पर 5 पुल बनाए जाने की जरूरत है, जिनका काम काफी लंबे समय से लटका पड़ा है। इन पुलों पर सिर्फ 11.22 करोड़ रुपये की लागत ही आनी है और राज्य सरकार के पास इनका प्रस्ताव लटका पड़ा है।
उन्होंने अफसोस जताया कि 21वीं सदी में भी लोग नदियों के उफान पर होने के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाते, जो मौजूदा सरकार के बड़े-बड़े दावों के विपरीत है।
उन्हें पता चला है कि जिला प्रशासन खासतौर पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, एसएएस नगर के कंस्ट्रक्शन डिविजन वन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा सिर्फ पंजाब सरकार को इन पांच नदियों पर बनने वाले 5 पुलों के निर्माण संबंधी एस्टीमेट भेजा जा चुका है।
उन्हें विश्वास है कि आप इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए पुलों के निर्माण हेतु बजट को मंजूरी देंगे और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा होगा, ताकि लोगों की मुश्किलों का हल किया जा सके।