तिवारी की युवा कांग्रेस के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा
कहा- सरकार का दें सहयोग, जिम्मेदारी और भी बढ़ी
मोहाली: कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक स्तर पर भी सहायता कर रही है। जिसे लेकर सांसद मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के यूथ विंग के पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस चर्चा में पंजाब युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों भी शामिल रहे।
इस दौरान तिवारी ने उनसे लोकसभा हल्के के हालातों के बारे में जाना और जनहित में सरकार का सहयोग देने को कहा। पूर्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस ने हमेशा जनकल्याण से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया है व आज उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने नवांशहर में कोरोना संक्रमित सभी 18 लोगों के स्वस्थ हो जाने पर भी खुशी जाहिर की। तिवारी ने इस भयानक बीमारी पर जीत का सेहत विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस सहित हर उस कोरोना वारियर को श्रेय दिया, जो इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ रहा है।
इस चर्चा में पंजाब युवा कांग्रेस प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के अलावा, मोहाली युवा कांग्रेस के प्रधान कंवरबीर सिंह सिद्धू (रूबी सिद्धू), नवांशहर युवा कांग्रेस के प्रधान हीरा खेपड़, रोपड़ युवा कांग्रेस प्रधान सुरेंद्र सिंह, बंगा युवा कांग्रेस के प्रधान राजन अरोड़ा, विधानसभा क्षेत्र श्री आंदनपुर साहिब यूथ कांग्रेस के प्रधान विवेक शर्मा, खरड़ युवा कांग्रेस प्रधान रविन्दर राजी, गढ़शंकर युवा कांग्रेस प्रधान कमल कटारिया, बलाचौर युवा कांग्रेस प्रधान बलजिंदर सिंह, मोहाली युवा कांग्रेस महासचिव अमन स्लैच, बंगा मार्केट कमेटी चेयरमैन द्रवजीत पुनिया, नवांशहर युवा कांग्रेस महासचिव प्रदीप, पंजाब युवा कांग्रेस महासचिव रवि वड़ैच सहित अन्य युवा कांग्रेसी नेताओं में दीपक वर्मा, कमलजीत अरोड़ा, सतीश, हरप्रीत, हितराज जंडी भी शामिल रहे।