सांसद तिवारी ने लिया श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्के के हालातों का जायजा
वीडियो कांफ्रैंसिंग में सेहत मंत्री सिद्धू, विधायक मंगूपुर भी हुए शामिल; मार्केट कमेटियों, बोर्डों, ट्रस्टों के चेयरमैनों एवं युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भी रखे विचार
रूपनगर: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के हालातों का जायजा लेने और 3 मई को इसमें दी जाने वाली छूट पर विचार करने को लेकर वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए हल्के के प्रतिनििधयों से चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रैंस में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के अलावा, बलाचौर से विधायक दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब युवा कांग्रेस प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों, पंजाब लॉर्ज इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान सहित अलग-अलग मार्केट कमेटियों, बोर्डों व ट्रस्टों के चेयरमैन व युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हल्के के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हल्के की स्थिति में सुधार जारी है। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग के सेहत विभाग की टीमें लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं और कई कोरोना वारियर इस जंग में अपना योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती के बावजूद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के किसानों से गेहूं खरीद रही है। जबकि लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हल्के के लोगों को वापिस अपने घर लाने के प्रयास जारी हैं।
सेहत मंत्री सिद्धू ने कहा कि स्वास्थ विभाग की ओर से राज्य में टेस्टिंग में तेजी लाई गई है। खासतौर पर जालंधर एवं पटियाला पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जहां हाल ही में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन चुनौतीपूर्ण हालातों में राज्य के सिविल अस्पतालों का प्रदर्शन निजी अस्पतालों के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि राज्य को केन्द्र से 72 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिली है, जबकि सांसद तिवारी के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने 150 करोड़ रुपए मांगे थे। इसी बीच, वह समझते हैं कि हालातों में और सुधार लाने के लिए लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाना चाहिए।
जबकि विधायक मंगूपुर ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के चलते देश के अन्य हिस्सों में फंसे उनके विधानसभा क्षेत्र कई लोग वहां से निकल चुके हैं। हालांकि बहुत सारे लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें वापिस लाने के लिए सांसद तिवारी व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से प्रयासों में और तेजी लाने की अपील करेंगे। यहां बता दें कि सांसद तिवारी ने इससे पहले हल्के के नुमाइंदों के साथ वीडियो कांफ्रैंस के जरिए अलग-अलग राज्यों मंे फंसे लोगों को वापिस अपने घरों को लाने का भरोसा दिया था, जिस विषय को उन्होंने सीएम पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित संबंधित राज्यों व केन्द्र के पास उठाया था।
वहीं पर, वीडियो कांफ्रैंस में शामिल हुए अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने बताया कि किसानों को मंडियों मंे किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की हिदायतों का पालन हो रहा है।
वीडियो कांफ्रैंसिंग में अन्यों के अलावा, यादविंदर सिंह मैंबर जिला परिषद, सतबीर सिंह चेयरमैन योजना बोर्ड नवांशहर, वरिन्दर शर्मा टिंकू चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड मोहाली, सुखविंदर सिंह सैनी चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रोपड़, कंवरबीर सिंह सिद्धू प्रधान मोहाली युवा कांग्रेस, सुरेन्द्र सिंह प्रधान रोपड़ युवा कांग्रेस, हीरा खेपड़ प्रधान नवांशहर युवा कांग्रेस, गुरिन्दर सिंह बिल्ला उप प्रधान बीसी कमिशन पंजाब, सतविंदर सिंह चैड़ीयां, चमन सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी नवांशहर, हरजीत जाडली चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर, द्रवजीत सिंह पुनिया चेयरमैन मार्केट कमेटी बंगा, करनैल सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी श्री चमकौर साहिब, मोहन सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी गढ़शंकर, पंकज कृपाल और अमन स्लैच महासचिव मोहाली युवा कांग्रेस भी शामिल रहे।