पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए रोहतक पहुंचे मुनि प्रणम्यसागर

रोहतक, गिरीश सैनी। दिगंबर जैन मंदिर सराय मौहल्ला एवं सकल जैन समाज द्वारा झज्जर रोड स्थित भगवान शांतिनाथ जैन मंदिर, जैन जती में आयोजित सात दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ ने बुधवार को गाजे बाजे के साथ रोहतक में मंगल प्रवेश किया।
धर्मनगरी रोहतक में गुरुग्राम अहिंसा स्थल से पैदल विहार करते हुए मुनि प्रणम्यसागर दिल्ली, नजफगढ़, बहादुरगढ़, सांपला, खरावड़ जैन फार्म, सेक्टर-1 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन गजरथ मंदिर, दिल्ली बाईपास, मेडिकल मोड़, सिविल रोड स्थित भगवान महावीर लाइब्रेरी, छोटू राम चौक, शांतमाई चौक से होते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर सराय मौहल्ला के दर्शन करते हुए पंचकल्याणक प्रति महामहोत्सव झज्जर रोड स्थित दिगम्बर जैन जती पहुंचे। यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने मुनि का पाद प्रक्षालन एवं भव्य स्वागत किया। 21 इन्द्रों ने जल डालकर पाद प्रक्षालन किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धर्म के गीत सुनाए।
इस दौरान समाजसेवी विजय कुमार जैन, ब्रह्मचारी नितिन, पं. हरेन्द्र शास्त्री, पं. सनक कुमार, पं. विनोद कुमार, अतुल जैन, अजय जैन, चक्रेश जैन, अनिल जैन बैंक वाले, मनोज जैन पंसारी, राजीव जैन, अनुराग जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।