तेरह जुलाई को कार्यकर्त्ता सम्मलेन
नगर निगम व प्रशासन बुरी तरह विफल
-कमलेश भारतीय
हिसार, 9 जुलाई, 2024: नगर निगम व प्रशासन बुरी तरह विफल है। प्रापर्टी आईडी से लोग परेशान हैं। व्यापारी फिरौती मांगने वालों से परेशान हैं। सरकार बुरी तरह से विफल है। यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने आज स्थानीय कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
इस अवसर पर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हनुमान ऐरन, संतोष जून, जिला ग्रामीण महिला अध्यक्ष व अमर गुप्ता आदि मौजूद थे।
गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर प्रापर्टी आईडी खत्म की जायेगी। पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, छह हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन, परिवार पहचान पत्र खत्म किया जायेगा। इसके अतिरिक्त तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने बताया कि तेरह जुलाई को हिसार की अनाज मंडी में कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया जायेगा। इसे नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व हिसार के सांसद जयप्रकाश इस सम्मलेन को संबोधित करेंगे।
एयरपोर्ट से चिड़िया न उड़ान भर रही:
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से उड़ानें कब शुरू होंगीं, इसके जवाब में चुटकी लेते कहा कि एयरपोर्ट पर चिड़िया उड़ान नहीं भर रही तो विमान कैसे उड़ान भरेंगे?