निकाय चुनाव भाजपा के अहंकार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का बड़ा मौकाः सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
रोहतक नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सांसद ने मांगे वोट।

रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को कलानौर हलके के धर्मशाला चौक वार्ड नंबर 1, एससी चौपाल वार्ड नंबर 22 में चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने रोहतक नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले 10 साल में विकास की पटरी से उतर गया। कोई नया विकास का काम नहीं हुआ। ट्रिपल इंजन सरकार में विकास की चमक फीकी पड़ चुकी है। पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने रोहतक में विकास के काम पर कभी फोकस नहीं किया। जहां कहीँ से विकास के लिए बजट आया उसे लूटकर खा गए और कोई जांच तक नहीं हुई। ये खुद को ट्रिपल इंजन सरकार बताते हैं जबकि खुद भाजपा सांसद ने खुलासा किया था कि रोहतक में अमृत योजना में 300 करोड़ का घोटाला हुआ। शहर की सीवरेज सफाई के लिये आये पैसों से सफाई तो हुई नहीं लेकिन 300 करोड़ साफ हो गये। ट्रिपल इंजन सरकार के इंजन कई निगमों में बेशुमार घोटाले करते रहे, लेकिन किसी भी घोटाले की कोई जांच नहीं हुई। इनके दोनों इंजन तीसरे इंजन को संरक्षण देते रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। निकाय चुनाव भाजपा के अहंकार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का मौका है। रोहतक के निगम चुनाव की तरफ सभी की नजरें टिकी होंगी। रोहतक को मजबूर नहीं, मजबूत मेयर चाहिए। पिछले 10 साल में रोहतक में जिस प्रकार से विकास कार्य होने चाहिए थे वो नहीं हुए। यही कारण है कि आज रोहतक दुर्दशा का शिकार है। रोहतक समेत पूरे हरियाणा में बीजेपी के पास बताने लायक कोई काम नहीं है। रोहतक में सड़कें और सीवरेज व्यवस्था खस्ताहाल है। कांग्रेस के बनाए गए कम्युनिटी सेंटर को भाजपा ने ठेके पर दे दिया है। नई सड़कें बनाना तो दूर, यह सरकार उन पर पैच वर्क तक नहीं करवा पा रही। भाजपा लोगों को पीने लायक पानी तक मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुई है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों का भाजपा राज देखा है। बीजेपी राज में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। ट्रिपल इंजन सरकार जनता के काम नहीं आ सकी। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। यदि भाजपा ने अच्छे काम किये होते तो लोकसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता। रोहतक की जनता ने रिकार्ड मतों के अंतर से उन्हें चुनाव जिताकर भेजा। विधानसभा में भाजपा ने साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग करके मात्र आधे प्रतिशत वोटों के अंतर से कुछ अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाई। लेकिन प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और हम पूरी ताकत से लोगों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा व शकुंतला खटक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।