नगर निगम चुनाव - आवश्यक परमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापितः आर.ओ. मेजर गायत्री अहलावत

रोहतक, गिरीश सैनी। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव एवं नगर निगम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम चुनाव के मेयर और पार्षद चुनाव को लेकर किसी भी तरह की जरूरी परमिशन प्राप्त करने के लिए स्थानीय नगर निगम कार्यालय में भूतल पर टैक्सेशन ब्रांच में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है। यहां से प्रत्याशी चुनाव से संबंधित आवश्यक परमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडल रोजगार अधिकारी सोनल गोयल को सिंगल विंडो सिस्टम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एमडीयू से सहायक सतीश कुमार और रविंद्र कुमार तथा लिपिक कमल, राजेश और सुनील कुमार की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रत्याशियों को उनकी जरूरत के अनुरूप परमिशन देने का कार्य करेंगे। इस बारे में सिंगल विंडो सिस्टम पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस सिंगल विंडो सिस्टम से अपनी जरूरी परमिशन प्राप्त कर सकते हैं।