संगीत प्रेमी प्रसिद्द गीतकार रवि चेरी की धुन पर हुए मंत्रमुग्ध
विवेकनन्दा वर्ल्ड स्कूल फ़िरोज़पुर में हुआ समारोह
फ़िरोज़पुर: विवेकनन्दा वर्ल्ड स्कूल में 23 फरवरी 2020 को सोल सूदरस (ऍन इमोटिव म्यूजिकल इवनिंग ) का आयोजन किया गया, जिसमे मुंबई के प्रसिद्द संगीत गायक व् संगीत वादक श्री रवि चेरी ने शिरकत किया, जिनकी मधुर संगीत की धुनों ने उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दियाl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल ( डिविशनल रेलवे मैनेजर ) एवं श्रीमति नमिता अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ विवेकनन्दा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगीत कला की सबसे खूबसूरत कृतियों में से एक है। खुद को बेहतर से जोड़ने के लिए संगीत एक बेहरतीन माध्यम है और सकारात्मक एवं उत्तम जीवन जीने के लिए अपने भीतर से जुड़ना आवश्यक है l
इस पश्चात श्री रवि चेरी ने मधुर संगीत वाद्य सितार आरम्भ किया और इसमें उनका सारंग वालेचकर (सितार वादक) एवं हरमीत सिंह (तबला वादक) ने बखूबी साथ दिया, जिसकी मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण वातावरण संगीतमय हो गया। संगीत वाद्य करते हुए श्री रवि चेरी ने बताया कि संगीत केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं अपितु जीवन को सकारात्मक सोच के साथ व्यतीत करने के लिए संगीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l कार्यक्रम के अंत में आये हुए मुख्य अतिथि श्रीमति नमिता अग्रवाल ने आये हुए मेहमानो को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस अवसर पर श्रीमति प्रभा भास्कर, श्री झलकेश्वर भास्कर, श्रीमति प्रतिभा भास्कर, श्रीमति डॉली भास्कर, श्री परमवीर शर्मा (प्रशासक अकादमिक), श्री अविनाश सिंह सब्बरवाल, श्री सचिन नारंग, श्री राहुल कक्कर, श्री मति मोनिका कक्कर, श्री शलिंदर (फ़िरोज़पुर लंगर सेवा), श्री कुलभूषण गौतम (भारत विकास परिषद्) श्री बबलू (नेक्टर गैस एजेंसी) श्री सारंग वालेचकर, श्री हरमीत सिंह, आज़ाद नगर फ़िरोज़पुर के गणमाण्य व्यक्ति और श्री अमन वर्मा उपस्थित रहे।