मेंहदी प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, प्रीति द्वितीय
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में करवाचौथ पर्व की पूर्वसंध्या पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डाइट, मदीना से डॉ सतीश शर्मा ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में बढ़चकर भाग लेते हुए बीएड के विद्यार्थियों ने मेंहदी से एक दूसरे के हाथों पर आकर्षक चित्र उकेरे। प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, प्रीति दूसरे तथा रश्मि तीसरे स्थान पर रही। ज्योतिका व रिंकी को विशेष पुरस्कार मिला।
प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर ऐसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस दौरान सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद, निधि, पवन, राखी आदि मौजूद रहे।