माय भारत स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर चालकों को किया जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में माय भारत अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के सहयोग से 17 से 23 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा और जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों से स्वयंसेवको ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी के आधार पर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक आशीष सांगवान ने बताया कि माय भारत के 25 युवा स्वयंसेवकों ने रोहतक ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजेश के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित होने के पश्चात चिन्हित स्थानों -झज्जर चुंगी चौक, अशोक चौक, दिल्ली बाईपास, मेडिकल मोड, एमडीयू गेट, बोहर पुल इत्यादि जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस के साथ खड़ा होकर चालकों को घर से निकलते हुए यातायात के सभी महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
उन्होंने चालकों को बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को मानना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। हमें हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए, सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल का अवश्य पालन करना चाहिए। पैदल चलते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और कभी भी दौड़कर सड़क पार ना करें। तेज गति से वाहन चलाने से बचें और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। युवा स्वयंसेवक जागरूकता के साथ-साथ पुलिस के साथ मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी चिपकाने का काम करेंगे। इस दौरान स्वयंसेवक दीपिका, काजल, प्रीति, राखी, सांची, संगम, संगीता, शिवानी, वर्षा, मुस्कान व स्नेहा आदि मौजूद रहे।