नैक टीम ने किया हिंदू कॉलेज का दौरा
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में नैक टीम ने दो दिवसीय दौरा किया। इस नैक पीयर टीम के चेयरमैन बनारस हिंदू विवि से प्रो राधेश्याम राय थे। वहीं मेंबर कोऑर्डिनेटर सावित्रीबाई फुले विवि पुणे के पूर्व डीन प्रो विश्वास गायकवाड तथा मेंबर गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वीमेन चंडीगढ़ की प्राचार्या डॉ जतिंद्र कौर थी।
हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने अन्य पदाधिकारियों एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा तथा आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि छाबड़ा के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर नैक टीम का स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स ने नैक टीम के गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ प्रेजेंटेशन दी। टीम ने कॉलेज के पुस्तकालय, जिम्नेजियम तथा एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी, वूमेन सेल, पेरेंट्स टीचर मीट, स्टूडेंट काउंसलिंग, स्टूडेंट प्लेसमेंट, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि का निरीक्षण किया। छात्र कल्याण संघ द्वारा नैक टीम के स्वागत में सायंकाल हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतिम दिन नैक टीम ने सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्लेग्राउंड, बोटैनिकल गार्डन का अवलोकन किया। इसके बाद शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम संचालन डॉ पूजा चावला ने किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने नैक टीम द्वारा दिए गए सुझावों को अपनाने का आश्वासन दिया। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि छाबड़ा ने हिंदू शिक्षण प्रबंध समिति की ओर से नैक टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।