पत्रकारिता एवं जनसंचार में नेट जेआरएफ उतीर्ण करने पर नांदल खाप ने सुशील को किया सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय नांदल खाप तपा बोहर द्वारा स्थानीय नांदल भवन बोहर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में पत्रकार सुशील दड़क को पत्रकारिता एवं जनसंचार में नेट जेआरएफ उतीर्ण करने तथा शिक्षण के क्षेत्र में उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नांदल खाप के प्रधान ओम प्रकाश नांदल, रघुबीर नांदल, भाजपा नेता सतीश नांदल, राम सिंह, वीर सिंह नांदल, बलराज नांदल व मीर सिंह नांदल ने कहा कि सुशील ने बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। नांदल खाप द्वारा सुशील को सम्मान पत्र व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।