गुजवि में फोटोनिक्स एंड मैटेरियल साइंस विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस 14-15 मार्च को

गुजवि में फोटोनिक्स एंड मैटेरियल साइंस विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस 14-15 मार्च को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के सौजन्य से तथा 15 मार्च को ’फोटोनिक्स एंड मैटेरियल साइंस’ (एनसीपीएमएस-2024) विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

फिजिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि सीएसआईआर-एनपीएल, नई दिल्ली के सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. विपिन कुमार गुप्ता इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।