राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 देश के विकास के लिए अहमः कुलपति प्रो सुदेश
महिला विवि में एक दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि में शनिवार को एक दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कुलपति प्रो सुदेश ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में योग्यता आधारित शिक्षा" विषयक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य वक्ता सुयोग्य- द स्कूल ऑफ कम्पीटेंसी के प्रबंधक विवेक शुक्ला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने सर्वप्रथम हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा इस कार्यक्रम के लिए आयोजक टीम को बधाई दी। कुलपति ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि एनईपी 2020 को केजी से पीएचडी तक की शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एनईपी-2020 को देश के विकास के लिए अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि महान शिक्षाविद भगत फूल सिंह की तपोस्थली महिला विवि के सभी पाठ्यक्रमों को एनईपी के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने शिक्षकों के तकनीकी कौशल को अपडेट रखने में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लाभदायक बताया।
मुख्य वक्ता विवेक शुक्ला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उच्चतर शिक्षा की निर्भरता स्कूली शिक्षा पर है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए तीन बातों- थिंक, डिज़ाइन और एक्जिक्यूट करने को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार को बढ़ावा देने के लिए है।
एनईपी कोऑर्डिनेटर एवं डीन, फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रारंभ में कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की प्राचार्या डॉ सरोज सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल एवं यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के लगभग 75 शिक्षकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।