दोआबा कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
जालन्धर, 2 नवम्बर, 2021: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा-संयोजकों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय निर्माण एवं देश की अखंडता को अक्षुण रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। डा. भंडारी ने कहा कि आज जब कि हमारा देश आजाद है तो हमें अपने स्वतंत्रा सेनानियो द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्य निभा कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। प्रो. सोनिया कालड़ा ने विद्यार्थियों को आपसी भाईचारे, अनेकता में एकता एवं राष्ट्रवादता की भावना को अपनाने पर बल दिया। प्रो. सुरजीत कौर ने विद्यार्थियों को देश प्रेम, एकता व आपसी सदभावना की शपथ दिलाई।