जिला उपभोक्ता निवारण केंद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

जिला उपभोक्ता निवारण केंद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला उपभोक्ता निवारण केंद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनिल कौशिक ने बताया कि 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक कोर्ट परिसर रोहतक में सुबह 9:30 से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने जनसाधारण से अपील की है कि अगर कोई भी मुकदमा न्यायालय में लंबित है तो उसकी सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ यह है कि इस लोक अदालत में जो भी  फैसला होगा उस मुकदमे की कोई अपील कहीं पर भी नहीं हो  सकती। अतः सभी जनसाधारण से अपील की जाती है कि वे अपने चालान या कोई भी लंबित मुकदमे की सुनवाई या फैसले के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग ले और अपने मुकदमों का फैसला करवाए।