दोआबा कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट मैथेमैटिकस विभाग द्वारा डीबीटी के अन्तर्गत राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत मैथेमेटिकल मॉडलिंग विषय पर वैबिनार करवाया गया
जालन्धर, 23 दिसंबर, 2021: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट मैथेमैटिकस विभाग द्वारा डीबीटी के अन्तर्गत राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत मैथेमेटिकल मॉडलिंग विषय पर वैबिनार करवाया गया जिसमें डा. अमरनाथ गिल रजिस्ट्रार आईआईटी, ऊणा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा- गणित विभागध्यक्ष, प्रो. गुलशन शर्मा-डीबीटी स्कमी कोर्डीनेटर, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस का बहुत महत्व है तथा विज्ञानिक एस.रामानुजन का गणित के शोध के क्षेत्र में बहुत योगदान है क्योंकि उन्होंने ब्लैक हॉल की जटिल पहेली को सारे विश्व को सरलता से समझाया था। उन्होंने विद्यार्थियों को एस. रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
डा. अमरनाथ गिल ने पॉपूलेशन ईकोलॉजी से संबंधित विभिन्न मैथेमेटिकल मॉड्लस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस मैथेमैटिकल मॉड्लस की सहायता से विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के ग्रोथ मॉड्लस का अध्यन्न करने के उपरान्त विज्ञानिक इनके भविष्य की प्रजातियों की गणना के बारे में आसानी से भविष्यवाणी कर सकते हैं। वोट ऑफ थैंकस प्रो. गुलशन शर्मा ने किया।