दोआबा कॉलेज में नैशनल साईंस डे मनाया गया

दोआबा कॉलेज में नैशनल साईंस डे मनाया गया
दोआबा कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. हरलीन दाहिया उपस्थिति को सम्बोधित करती हुई ।

जालन्धर, 01 मार्च, 2025: दोआबा कॉलेज की प्रूडेंशिया साईंस ऐसोसिएशन द्वारा नैशनल साईंस डे पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डॉ. हरलीन दाहिया- एनआईटी, जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुईं जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव-संयोजक, डॉ. अर्शदीप सिंह, डॉ. अश्विनी बुलहौत्रा, डॉ. नरेश कुमार, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया । 

    डॉ. हरलीन दाहिया ने क्वांटम मकैनिक्स के अन्तर्गत क्वांटम थ्यूरी की विस्तृत जानकारी तथा उसके  अन्तर्गत आधुनिक तकनोलजी में इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न अनुप्रयोगों की जानकारी दी ।  उन्होंने क्रिप्टोग्राफी कि आज के समय के आविष्कारों जैसे मोबाईल, जीपीएस, एमआरआई स्कैन, वैदर फॉरकास्टिंग, लैज़र ईमेजिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया जोकि क्वांटम मकैनिक्स से ही संभव हुए है।

    इस मौके पर सस्टैनेबल फ्यूचर में साईंस एवं इनोवेशन की भूमिका की थीम पर आधारित पोस्टर मैकिंग कम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने सस्टैनेबल डिवैल्पमैंट में साईंस की भूमिका को दर्शाते हुए मनोरम पोस्टर बनाये । इसमें अमनदीप ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय, शालू ने तृतीय और मनमीत ने सांतवना पुरस्कार प्राप्त किया । 

    इस अवसर पर कॉलेज के ईको क्लब द्वारा साईंस क्विज़ का भी आयोजन किया गया, इसमें लक्ष्मी, लक्शिता और श्रैया की टीम ने प्रथम, अभिलक्ष्य, बैनिका और रघुबीर की टीम ने द्वितीय तथा ऋषभ, रातेश और जतिन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के युग में विकसित भारत में साकारात्मक योगदान देने हेतु यह बहुत ज़रूरी है कि हम देश के नौजवानों में वैज्ञानिक प्रगति और विज्ञान से सम्बन्धित गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाये ।

    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. के.के. यादव व साईंस विभाग के विभागाध्यक्षो ने मुख्य वक्ता डॉ. हरलीन दाहिया को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया तथा पोस्टर मैकिंग एवं क्विज़ कम्पीटिशन में विजयी विद्यार्थियों को प्रपत्र दिया । प्रो. के.के. यादव ने वोट ऑफ थैंक्स दिया ।