डिजीटल युग में मीडिया, संस्कृति और समाज विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व मीडिया कॉन्क्लेव 30-31 अक्टूबर को
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग 30-31 अक्टूबर को- डिजीटल युग में मीडिया, संस्कृति और समाज विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष एवं इस संगोष्ठी के कंवीनर प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में 30 अक्टूबर को हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर की वाइस चांसलर प्रो. सुधी राजीव मुख्य अतिथि होंगी। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर के वाइस चांसलर प्रो. अनिल कुमार राय तथा संप्रति भारतीय प्रेस परिषद सदस्य जयशंकर गुप्ता उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता होंगे।
विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि इस संगोष्ठी के दूसरे दिन मीडिया कॉन्क्लेव में नई शिक्षा नीति एनईपी 2020 के तहत मीडिया शिक्षा: भविष्य का रोड मैप विषय पर मंथन होगा। इस कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षाविद भाग लेंगे।
मीडिया संगोष्ठी के समापन सत्र में प्रतिष्ठित पत्रकार तथा मीडिया शिक्षाविद प्रो. अविनाश सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षाविद आईआईएमसी, नई दिल्ली के प्रो. गोविंद सिंह तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कश्मीर के मीडिया अध्ययन संकाय के डीन प्रो. शाहिद रसूल समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि होंगे।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डॉ. नवीन कुमार इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव हैं। इस संगोष्ठी में लगभग 150 डेलीगेट्स भाग लेंगे तथा संगोष्ठी में 8 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मदवि के स्वराज सदन में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।