एमडीयू में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन डिजिटल एज विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 मई को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग 18 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के उपलक्ष्य में- इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन डिजिटल एज विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा।
फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के अध्यक्ष एवं इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के कन्वीनर प्रो. हरीश दूरेजा ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। डा. मीनू इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की आयोजन सचिव तथा डा. सलोनी कक्कड़ सह आयोजन सचिव हैं। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी एफडीसी भवन के कांफ्रेंस हॉल में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी।