एमडीयू में नैनोबायोसेंसिंग फैब्रिकेशन टेक्नोलोजी पर नेशनल सेमिनार 10 अप्रैल को

एमडीयू में नैनोबायोसेंसिंग फैब्रिकेशन टेक्नोलोजी पर नेशनल सेमिनार 10 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के तत्वावधान में 10 अप्रैल को- रिसेंट एडवांसेज इन नैनोबायोसेंसिंग फैब्रिकेशन टेक्नोलोजी विषय पर नेशनल सेमिनार आयोजित किया जाएगा। 

सीएमबीटी निदेशिका एवं इस नेशनल सेमिनार की को-कंवीनर डा. अमिता सुनेजा डंग ने बताया कि डा. आरके फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित इस नेशनल सेमिनार का शुभारंभ एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि करेंगे। इस राष्ट्रीय सेमिनार में जेएनयू, नई दिल्ली की डा. प्रतिमा सोलंकी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की डा. जागृति नारंग तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्मयूनोलोजी के डा. अनिल कुमार बतौर वक्ता शिरकत करेंगे। फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज की डीन प्रो. राजेश धनखड़ इस नेशनल सेमिनार की कंवीनर हैं। यह राष्ट्रीय सेमिनार एफडीसी भवन में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा।