दोआबा कालेज में पंजाब इलेक्शन २०२२ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
जालन्धर, ३१ जुलाई, २०२३: दोआबा कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग द्वारा आईसीएसएसआर द्वारा स्पांर्ड पंजाब इलै1शन २०२२- लीडरशिप कास्ट आईडेंटिटी एवं गवर्नेंस पर मंथन विशेष पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्रमोहन प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान, डॉ. सुखदेव सिंह सौहल- पूर्व विभागाध्यक्ष हिस्ट्री एवं स्कूल ऑफ सोशल साईंसिस जीएनडीयू अमृतसर बतौर कीनोट स्पीकर उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. विनय गिरोत्रा-विभागाध्यक्ष, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्ष, डॉ. निर्मल सिंह-सेमिनार कनवीनर, प्राध्यापकों, रिसर्च स्कॉलरों व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ प्रदीप भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी पंजाब के बहुत ही सार्थक विषय पर करवाई जा रही है जिसमें पंजाब के विभिन्न मसलों व समस्याओं पर मंथन करने के उपरान्त कुछ सुझाव एवं हल ढूंढने का प्रयास सभी बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाएगा । डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि चुनाव आमतौर पर किसी भी प्रजातंत्र में एक उत्सव की तरह होते हैं जिनसे वोटरों को अपने नेताओं से बहुत उम्मीद होती है कि वह उनकी समस्याओं का हल ढूंढ़ कर उनके व प्रदेश की तरक्की में अच्छा योगदान दे पाएंगे । चन्द्र मोहन ने राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करते हुए युवाओं एवं देश के नागरिकों को अपने समाज व प्रदेश की उन्नति के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरि। किया । उन्होंने कहा कि हमे आजादी ७६ साल बाद भी गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई से निजा। पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमें राष्ट्र के रूप में और उन्नति के लिए आत्म विश्लेषण की ज़रूरत है । डॉ. सुखदेव सिंह सोहल ने कहा कि प्रजातंत्र आमतौर पर पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर टिका होता है परन्तु वोटरों द्वारा वोट डालना कई बार आर्थिक कारणों व इलाके की समस्याओं व जरूरतों से प्रभावित होता है । डॉ. सौहल ने कहा कि भारत एक मजबूत प्रजातंत्र है परन्तु साथ ही साथ में एक सशक्त वेलफेयर स्टेट भी है । सेमिनार के दूसरे सत्र में डॉ. अंजलि मेहरा-विभागाध्यक्ष सोशल साईंसिस जीएनडीयू अमृ।सर रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थि। हुई जिस कारण विभिन्न कॉलेजों के पाँच शोध शास्त्रियों ने अपने रिसर्च पेपर पेश किये । उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने प्रश्नोत्तर काल में एक्सपर्ट से विभिन्न सवाल पूछे जिनका उन्होंने सटीकता से उत्तर दिया । राजीव भास्कर- एडीटर पंजाब ट्रिब्यून ने वेलेडिक्ट्री सेशन में उपस्थिति को संबोधन किया। प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. विनय गिरोत्रा व डॉ. निर्मल सिंह ने रिसोर्स पर्सन को सम्मान चिन्ह और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । प्रो. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।