दोआबा कॉलेज में पंजाबी भाषा एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर राष्ट्रीय सैमीनार आयोजित

जालन्धर, 21 मार्च, 2025: भाषा विभाग पंजाब द्वारा दोआबा कॉलेज के संयोग से पंजाबी भाषा एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर राष्ट्रीय सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मनजिंदर सिंह-पंजाबी विभागाध्यक्ष जीएनडीयू बतौर मुख्य वक्ता और श्री पुनित सहगल-डॉयरैक्टर दूरदर्शन केन्द्र जालन्धर बतौर समारोह अध्यक्ष, श्री दीपक बाली बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल, डॉ. सिमरन सिद्धू, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
डॉ. ओमिन्द्र जौहल ने इस राष्ट्रीय सैमीनार के महत्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं का स्वागत किया । सभी महानुभावों ने ज्योति प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया ।
डॉ. मनजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाबी भाषा का महत्व बहुत है और इसका इतिहास बहुत महान है । उन्होंने कहा कि डिजिटल एवं इलैक्ट्रॉनिक युग में पंजाबी भाषा का इस्तेमाल उपरोक्त दोनों माध्यमों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए जिससे कि विश्व के सभी पंजाबी भाषा की असीम संभावनाओं को रचनात्मक तरीके से ग्लोबल लेवल पर पहुँचाया जा सके ।
श्री पुनित सहगल ने कहा कि जालन्धर दूरदर्शन पिछले कई वर्षों से पंजाबी एवं भारतीय सभ्याचार तथा पंजाबी भाषा का प्रचार बहुत ही रचनात्मकता तरीके से टी.वी सीरियल एवं विभिन्न प्रोग्रामों द्वारा निरंतरता से करता आ रहा है । श्री नवनीत कौर राय- पंजाबी भाषा अफसर जालन्धर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि दोआबा कॉलेज ने 1941 से पंजाब के समस्त दोआबा क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रसार बहुत ही बढ़िया तरीके से किया है ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मिल सके ।
श्री दीपक बाली ने विद्यार्थियों से पंजाबी भाषा की मजबूत कदरो और कीमतों की चर्चा की ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल, डॉ. सिमरन सिद्धू ने वक्ताओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ. लखविन्दर जौहर, श्री बहादुर सिंह संधू, प्रि. मनजीत कौर, प्रि. प्रैटी सोढ़ी, डॉ. तरनजीत- फिल्म निर्माता, प्रो. गगनदीप कौर, प्रो. नवरूप कौर, प्रो. वरूण कौर मान, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. मलकीत सिंह, प्रो. अनुराधा, प्रो. लवप्रीत, श्रीमती राजवंत कौर, भाषा विभाग पंजाब, प्रो. हरमनप्रीत, प्रो. अमनदीप, प्रो. प्रीति कपूर और प्रो. गुरमीत कौर उपस्थित थे ।